CG Elections 2023: निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मृत व घायल सुरक्षाबलों और निर्वाचन कर्मियों के परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि

CG Elections 2023: चुनाव के समय ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों आदि के चुनाव के दौरान मृत्यु या घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है।
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारी और सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचने पर निर्वाचन आयोग की ओर से अनुग्रह राशि दी जा रही है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। चुनाव के समय ड्यूटी कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाबलों आदि के चुनाव के दौरान मृत्यु या घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है।
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन के दौरान जिला कांकेर में केन्द्रीय सुरक्षा बल के एक कर्मी की नक्सल हिंसा में मृत्यु होने के कारण 30 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही हैं। दन्तेवाड़ा जिला में केन्द्रीय सुरक्षाबल के एक कर्मी की निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।
कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली हिंसा में घायल विभिन्न कर्मियों को भी नियमानुसार अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।