AUS vs AFG world Cup 2023 : अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने बेजोड़ प्रदर्शन कर अफगान को हराया …!

AUS vs AFG world Cup 2023 :
AUS vs AFG world Cup 2023 : एक टूर्नामेंट में चार-चार पूर्व विश्व कप विजेता को मात देने का मौका अफगान ने गंवाया ! मैक्स का कैच छोड़।
AUS vs AFG world Cup 2023 : काश अफगानी गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने AUS vs AFG world Cup 2023 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का कैच नहीं टपकाया होता तो एक अलग ही पटकथा उनकी टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लिख चुकी होती।
पटकथा होती नई नवेली क्रिकेट टीम ने भारत में आयोजित आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में चार-चार पूर्व वनडे विश्व कप विजेताओं को मात देने का कारनामा (करिश्मा) कर दिखाया। जो ऐतिहासिक एवं शायद अरसे तक न टूटने वाला रिकॉर्ड होता। अफगान ने जारी टूर्नामेंट में पूर्व वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका को मात देकर बड़ा उलट फेर किया था। तीनों अब तक चारों खाने चित पड़े हैं। अगर मुजीब ने मैक्सवेल का कैच ले लिया होता तो शानदार चौका माना जाता-वह चौका होता चार-चार वर्ल्ड कप विजेता देशो को एक ही टूर्नामेंट में हराना।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मध्य मुंबई में मंगलवार को टूर्नामेंट का एक लीग मैच खेला गया। अफगान ने पहले बल्लेबाजी की। उसने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। जो वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रन बनाए। वे पहले अफगानी है जिसने वर्ल्ड कप में शतक बनाया। रशिद ने 35 रन बनाया। जादरान ने शतक का श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया है। जिनसे उन्होने सोमवार को पौन घंटे तक अकेले में मुलाकात की थी। तब सचिन ने उन्हें कुछ अच्छे गुर बल्लेबाजी के बताए थे। जादरान ने स्वीकार है कि उनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने (जादरान) यह शतक बनाया है।
बहरहाल ऑस्ट्रेलिया 292 का लक्ष्य लेकर उतरी। पर 49 रन में उसके 4 विकेट गिर गए थे। तो वही 91 तक पहुंचने पर 7 विकेट हो चुके थे। अब 200 रन बचे थे। और हाथ में तीन विकेट। सभी सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया हार जाएगी। अफगान जीत कर रिकॉर्ड बना देगी। परंतु ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने जीवनदान मिलने का लाभ उठाया और फिर तबाड़ तोड़ बल्लेबाजी कर मैच अफगान के जबड़े से छीन लिया। मैक्सवेल को उनके कप्तान कर्मिस नाबाद 12 रन 68 गेंद ने शानदार साथ दिया। मैक्स वेल ने 201 रन नाबाद बनाकर लक्ष्य तक अपनी टीम को अकेले पहुंचा दिया। और फिर से साबित किया कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने 128 गेंद खेलकर 201 रन बनाए। जिसमें 21 चौक और 10 छक्के शामिल हैं। यानी 144 रन उन्होंने महज खड़े-खड़े 31 गेंद पर बना डाले। आठ वें विकेट के लिए कमिंस के साथ रिकॉर्ड 202 की अटूट साझेदारी कर ; कपिल- किरमानी का बनाया। 1983 वर्ल्ड कप के आठ वें विकेट की 126 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैक्स तीसरे पर्सन है। और पहले ऑस्ट्रेलियाई जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाया। लोगों का कहना है कि यह प्रदर्शन 1983 में कपिल देव द्वारा किए गए 138 गेंद पर 175 रन जैसा प्रदर्शन था। चेस करते हुए बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 201 है। विश्व कप में आखिरी तीन विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी उपरोक्त 202 रही। वर्ल्ड कप में उनसे पहले दोहरा शतक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुरिरल ने 237 नाबाद एवं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे। मैक्स के इस बेजोड़ प्रदर्शन से उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 12 अंकों के साथ जबकि एक लीग खेलना बचा है।
( लेखक डॉ. विजय)