Thu. Jul 3rd, 2025

CG Election 2023: कांग्रेस बसाने का, भाजपा उजाड़ने का काम कर रही-भूपेश बघेल

CG Election News: विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजा, बेलतरा क्षेत्र के ग्राम सेंदरी व चांटीडीह में आमसभा को संबोधित किया।

बिलासपुर। CG Election News: विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजा, बेलतरा क्षेत्र के ग्राम सेंदरी व चांटीडीह में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने गरीब, किसानों को उजाडऩे का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने पिछले पांच साल में जरूरतमंदों को पट्टा व मकान उपलब्ध करा के बसाने का काम किया है। दोबारा सरकार बनी तो यह काम आगे भी जारी रहेगा।

कका अभी जिंदा है…कह कर सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषण पत्र में जो भी वादे किए हैं, छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार बनी तो उसका अक्षरश: पालन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों के संघर्ष का साथी रही है। फिर चाहे वह रेलवे जोन का यहां लाने का मामला हो, अरपा में बैराज का मामला हो या अन्य मामले हाें। भाजपा किसी भी संघर्ष में नहीं दिखी। अपने 15 साल के शासनकाल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता को छलने के अलावा कुछ नहीं दिया।

जनता यह जान चुकी है। यही वजह है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाई, इस बार 75 पार होगा। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की सभा में तखतपुर प्रत्याशी रश्मि सिंह, आशीष सिंह, जितेंद्र पांडेय, संतोष कौशिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे। इसी तरह सेंदरी व चांटीडीह में बेलतरा प्रत्याशी विजय केशरवानी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, प्रवक्ता ऋषि पांडेय सहित अन्य शामिल थे।

केंद्र शासन की वजह से महंगाई बढ़ रही
भूपेश ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती महंगाई के पीछे भाजपा की केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है। फ्यूल से लेकर प्याज तक सब महंगा हो चला है। प्याज तो 80 रुपए किलो बिक रहा है। ऐसे में गरीब कैसे इसे ले। भाजपा को इससे कोई लेना देना नहीं है।

About The Author