Raipur News : फाफाडीह एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर टायर किलर लगाने का कार्य शुरू …!

Raipur News :
Raipur News : टायर किलर तुरंत टायर को पंचर करता है।
Raipur News : यातायात पुलिस ने शहर के कुछ मुख्य मार्गों, सर्विस रोड पर रांग साइड वाहन Raipur News चलाने वालों से निपटने अब टायर किलर लगना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत फाफाडीह स्थित एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर किलर टायर लग गई हैं।
गौरतलब है कि शहर में वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में कुछ जगहों पर रांग साइड वाहन निकालते हैं। जिसके चलते उन लोगों को समस्या व जाम का सामना करना पड़ता है जो अपने साइड में वाहन चला रहें होते हैं। यातायात पुलिस ने अपनी जांच एवं अनुभव किया कि शहर में क्रमशः फाफाडीह एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड समेत पंडरी सर्विस रोड, तेलीबांधा सर्विस रोड, राजा तालाब, महासमुंद चौक से शास्त्री चौक तक वाहन चालक गलत साइड में गाड़ी, शॉर्टकट के चक्कर में चलते हैं। जिस वजह से सामने से अपनी साइड में चल रहे वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार जाम का सामना करना एवं समय जाया होती हैं।
उपरोक्त हालातो में निपटने यातायात पुलिस ने कुछ महानगरों की तर्ज पर अब उपरोक्त इलाकों में टायर किलर सड़क पर लगाना फाफाडीह एक्सप्रेस वे परीक्षेत्र से शुरू कर दिया है। कार्य की शुभारंभ फाफाडीह एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड से हो गया है।
टायर किलर सड़क पर लगता है। जो वाहन उल्टे यानी गलत तरीके से वाहन चलाते हैं तो संबंधित थाना क्षेत्र के सर्विस रोड का अन्य रोड का टायर किलर सक्रिय हो जाता है। वह (कील) टायर को तुरंत पंचर कर देता है। जबकि सही दिशा में चलने वाले वाहन के गुजरने पर किले खुलेंगे नहीं। गाड़ी आसानी से निकल जाएगी। रायपुर पुलिस फिलहाल चार परिक्षेत्र में जनवरी तक संभवत : टायर किलर लग चुका। बहरहाल उपरोक्त व्यवस्था की हैं।
( लेखक डॉ. विजय)