CG Election 2023: भोजपुरी स्टार रवि किशन का आज छत्तीसगढ़ दौरा, इन जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार

CG Election 2023: भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रविकिशन आज बिलासपुर का दौरे करेंगे।
रायपुर। Ravi Kishan visits Chhattisgarh today: छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। बाकी बचे हुए सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए राजनैतिक पार्टी सत्ता में आने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। लगातार केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता का छत्तीसगढ़ दौरा जारी हैं। इसी कड़ी में आज भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन आज बिलासपुर का दौरे करेंगे।
जानकारी के अनुसार भोजपुरी स्टार रवि किशन आज बिलासपुर के बिल्हा और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। भाजपा पक्ष में माहौल बनाते हुए स्टार सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद रोड शो कर चुनावी प्रचार-प्रसार भी करेंगे।