Sun. Oct 19th, 2025

Accident: टायर फटने से बस हुई दुर्घटना का शिकार, 25 लोग घायल

Accident: फोरलेन हाईवे पर एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे-महिलाओं सहित करीब 25 लोग घायल हुए हैं।

Accident: शिवपुरी भानगढ़ गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे-महिलाओं सहित करीब 25 लोग घायल हुए हैं। घटना के तत्काल बाद सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मोहना और शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक UP78FT5778 अहमदाबाद से भिंड जा रही थी इसी दौरान आज सोमवार की सुबह सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भानगढ़ गांव के पास खालसा रेस्टोरेंट के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की वजह बस का टायर फटना बताया गया है। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बस से निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।

About The Author