Assembly Election: आदर्श आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, जवाबदार मौन …
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/67b1e102-425d-4222-91ff-470c9d7c3ad7-1024x626.jpg)
CG NEWS: महासमुंद विधानसभा मे चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पूरे मामले से अंजान है।
दरअसल नगरपालिका महासमुंद क्षेत्र के अम्बेडकर चौक पर एम एन मीडिया के द्वारा बिना परमिशन व एन ओ सी के एल ई डी डिस्प्ले लगाकर निजी विज्ञापन के साथ राजनीतिक विज्ञापन धडल्ले से चलाया जा रहा है । जिस पर न तो नगरपालिका के अधिकारी कार्यवाही कर रहे है और न ही निर्वाचन के दौरान ऐसे विज्ञापनो की निगरानी करनी वाली टीम ही कार्यवाही कर रही है । एल ई डी पर विज्ञापन पिछले एक हफ्ते से चालाया जा रहा है ।
नियमानुसार एल ई डी लगाने से पहले नगरपालिका से एन ओ सी लेना अनिवार्य होता है ।
राजनीतिक विडियो क्लिप चलाने से पहले प्रत्याशी को मीडिया प्रमाणन टीम से विडियो को प्रमाणित कराकर आर ओ से अनुमति लेनी पड़ती है, तत्पश्चात उसपर होने वाले व्यय की जानकारी व्यय टीम को देनी होती है , पर इसके बावजूद राजनीतिक दल धडल्ले से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी मूक दर्शक बने हुवे है । इस पूरे मामले मे जब मीडिया ने नगरपालिका सीएमओ से सवाल किया तो उनका कहना है कि एल ई डी संचालित करने के लिए एन ओ सी नही प्रदान की गयी है चूंकि अब आप लोगो के द्वारा संज्ञान मे लाया गया है तो नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही की जावेगी l
वही महासमुंद विधानसभा के आर ओ का कहना है कि आप के द्वारा अभी सूचना मिली है जांच कर कार्यवाही की जावेगी । बहरहाल देखना होगा कि आखिर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ।