Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी, लगाए बैनर और फेंके पर्चे
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/11/561af825-a237-4907-9763-4476237e2151-1024x650.jpg)
Chhattisgarh Election 2023: नारायणपुर में नक्सलियों ने चुनाव से पहले अलग अलग क्षेत्रों में पर्चे लगाए हैं। पहाड़ी मंदिर के पास लगाए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को नामजद धमकी दी है। नक्सली बैनर में चुनाव बहिष्कार की बात दोहराते हुए माओवादियों ने कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को मार भगाने की बात कही गई है।
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने पर्चा फेंका और बैनर लगया है। जिसमें भाजपा नेता की हत्या के बाद अब कांग्रेस नेताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। यह ममला नारायणपुर थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाकों का है।
बता दें कि नारायणपुर में नक्सलियों ने चुनाव से पहले अलग अलग क्षेत्रों में पर्चे लगाए हैं। पहाड़ी मंदिर के पास लगाए बैनर में नक्सलियों ने कांग्रेस के 2 नेताओं को नामजद धमकी दी है। नक्सली बैनर में चुनाव बहिष्कार की बात दोहराते हुए माओवादियों ने कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को मार भगाने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है। वोटिंग से 24 घंटे पहले नक्सलियों की इस धमकी से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।