Thu. Jul 3rd, 2025

Road Accident: पंजाब और राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

accident

Road Accident: पंजाब के मोगा जिले में सोमवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में पांच युवाओं की मौत हो गई।

Road Accident: पंजाब के मोगा जिले में सोमवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में पांच युवाओं की मौत हो गई। कड़ाहेवाला गांव के पास सुबह तीन बजे हुए इस हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया है।

मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे दिल्ली नंबर की वर्ना गाड़ी की धान से भरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। शवों की पहचान की जा रही है।

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा
राजस्थान के दौसा में भी एक भीषण हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-21 पर हुए हादसे में एक बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। 24 से अधिक लोग घायल हो हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।

About The Author