Mon. Jul 21st, 2025

CG CRIME NEWS : शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

CG CRIME NEWS : शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डाग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के माध्यम से जांच की जा रही है।

CG CRIME NEWS : जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिवनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शराब दुकान के बाहर खाट पर सो रहे दो सुरक्षाकर्मियों की लाश पाई गई। अज्ञात लोगों के द्वारा निर्ममता से दोनों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शराब दुकान में चोरी की भी आशंका जताई जा रही है, क्यांकि दुकान का ताला टूटा हुआ पाया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दोनों देशी-अंग्रेजी शराब दुकान का ताला टूटा हुआ मिला है, जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव पहचान पंचनामा तैयार किया। मृतकों की पहचान पिसोद निवासी यदुनंदन पटेल और उसके साथी जय लसेर के रूप में की गई। दोनों युवक 2019 से सिवनी गांव में शराब दुकान में गार्ड के रूप में पदस्थ थे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम शराब दुकानों की बारिकी से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है और मृतकों के परिजनों को 20 -20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

About The Author