Fri. Jul 4th, 2025

IED Blast In Sukma: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में IED ब्‍लास्‍ट में नक्‍सली की मौत

IED Blast In Sukma: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में IED ब्‍लास्‍ट में एक नक्‍सली की मौत हो गई।

सुकमा। IED Blast in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में IED ब्‍लास्‍ट में एक नक्‍सली की मौत हो गई। खबरों के अनुसार जवानों को टारगेट करने के उद्देश्य से IED प्‍लांट करते वक्‍त विस्‍फोटक में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक नक्‍सली की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच की घटना बताई जा रही है।

तीन किलो का IED डिफ्यूज करते जवान घायल

इससे एक दिन पहले शनिवार को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के बुरजी गांव के पूर्व में तीन किग्रा का IED बरामद किया गया। CRPF की 85वीं वाहिनी की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया। वहीं CRPF बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। IED निष्क्रिय करने के दौरान CRPF के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है। घायल जवान CRPF के 85वीं बटालियन में पदस्‍थ है। पुसनार कैंप में तैनात मेडिकल अफसर द्वारा जवान का उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार जवान सुरक्षित है। एसपी कार्यालय से उक्त घटना की जानकारी मिली है।

About The Author