Mon. Jul 21st, 2025

CG ELECTION 2023: SDM पर रेणु जोगी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप, निष्पक्ष चुनाव कराने SDM सिन्हा को हटाने की मांग

CG ELECTION 2023: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कोटा SDM के खिलाफ शिकायत कर तत्काल हटाने की मांग की है। जोगी कांग्रेस का आरोप है कि, प्रथम मुख्यमंत्री की पत्नी रेणु जोगी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

CG ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने मुख्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर कोटा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ शिकायत की है। JCCJ का आरोप है कि कोटा के रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अमित सिन्हा ने जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी रेणु जोगी के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया है। अनुमति संबंधित आवेदन को लटकाने का भी आरोप लगाया है। एसडीएम को कांग्रेस से प्रभावित बताकर हटाने की मांग की है।

जोगी कांग्रेस प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया, सबसे वरिष्ठ महिला विधायक छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की पत्नी रेणु जोगी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर दौरा है, लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही है। नामांकन भरते समय दो घंटा वेट कराया गया। इस बीच कई प्रत्याशियों का नामांकन भरा गया, इसलिए निष्पक्ष चुनाव के लिए SDM को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।

वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त मुख्य पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा, तत्काल जांच कराकर जांच रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author