Tue. Sep 16th, 2025

Chhattisgarh Elections 2023: भाजपा के घोषणा पत्र पर भूपेश बघेल का करारा तंज,कहा नकल के लिए अकल भी जरुरी

Chhattisgarh Elections 2023: भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहली बात ये कि मोदी जी की गारंटी दे रहे। मोदी जी के आदेश और गारंटी में विरोधाभास है। आदेश में था कि कोई भी राज्य समर्थन मूल्य से अधिक नहीं दे सकते। अपने ही आदेश के विपरीत बोल रहे, तो क्या आदेश को निरस्त कर देंगे।

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमला और तीखा होता जा रहा है। भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस पर भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहली बात ये कि मोदीजी की गारंटी दे रहे। मोदी जी के आदेश और गारंटी में विरोधाभास है। आदेश में था कि कोई भी राज्य समर्थन मूल्य से अधिक नहीं दे सकते। अपने ही आदेश के विपरीत बोल रहे, तो क्या आदेश को निरस्त कर देंगे। नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। इनके घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है।

भूपेश बघेल ने कहा, ये पंचायत में नगद बांटेंगे, मतलब कमीशन की जुगाड़ देख रहे। 2100 तो दिए नहीं तो 3100 क्यों, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट जारी नहीं किए, गैस सिलेंडर भी पांच सौ में देंगे बोलते हैं, हमने तो किंतु परंतु नहीं लगाया। उज्ज्वला के हिसाब से जब हम पांच सौ रुपए देंगे, फिर यहां चार सौ रुपए पड़ेगा।

भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा का घोषणा पत्र जीरो बटा सन्नाटा है। बिना मेहनत किए घोषणा पत्र तैयार किए हैं। कांग्रेस का नकल किया, अकल नहीं लगाई। भाजपा के घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है। कर्जमाफी के बारे में कुछ नहीं बोले। धान खरीदी का पैसा पंचायत से बाटेंगे। रमन कमीशन का जुगाड़ पहले से कर रहे हैं। कमीशन के लिए चरण पादुका भी लिखे हैं। भाजपा का घोषणा पत्र पूरी तरह फ्लॉप है। अजय चंद्राकर 20 क्विंटल धान पर सवाल उठाए थे। अब अपनी ही बातों का खंडन कर रहे हैं।

About The Author