रायपुर न्यूज : दीपोत्सव पर मालवीय रोड समेत पूरक मार्ग पर जन सैलाब उमड़ने लगा …!

रायपुर न्यूज :
रायपुर न्यूज : जाम के हालात निगम के प्लान में और कितनी देरी !
रायपुर न्यूज : जिला प्रशासन की मदद लेकर नगर निगम एवं यातायात पुलिस ने दीपोत्सव पर खरीदारी रायपुर न्यूज के लिए अस्थाई बाजारों में उमड़ने वाले जन सैलाब को रोकने, अस्थाई बाजारों का विकेंद्रीकरण करने का निर्णय लिया था। परंतु उस पर अमल फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है। ओर भीड़ टूट पड़ रही है।
राजधानी को मालवीय रोड दीपोत्सव पर सुबह 7-8 बजे से देर रात 11-12 बजे तक ग्राहकों से अटा-पड़ा रहता हैं। इसकी बड़ी वजह पर्व पर लगने वाला अस्थाई बाजार यानी फुटकर। क्रमश: प्रतिमा,दीपक,रुई,तेल,पटाखे,सजावट के समान,तोरणद्व्रार, मोरपंख छोटे-बड़े के रेडीमेड कपड़े,जूते-चप्पल,होजियरी,फूल, मिठाई, फल, सुखे मेवे, प्लास्टिक सामान,शृंगार प्रसाधन, पूजा सामग्री, चादर,दरी, ताकिया, चश्मा, एसेसरीज सामग्री पुरुष, महिला, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि नाना प्रकार की वस्तुए, सामग्री बेचने वाले ग्रामीण, कस्बाई, शहरी तीनों वर्ग के फुटकर विक्रेता पूरी सड़क के दोनों और तीन-चार फीट की जगह घेरे रहते हैं।
ऊपर से स्थायी दुकानदार दुकानों के बाहर चार-पांच फीट तक की जगह पर अतिरिक्त सामान बतौर शो रखते हैं। इस वजह से दोनों और की 8-8 या 10-10 फीट जगह कुल 16 से 20 फीट सड़क वाली जगह ( फुटपाथ समेत) अतिक्रमण में रहती है। ऊपर से सायकल, मोटरसायकल, ई रिक्शा, हाथ ठेला आदि। बड़ा वर्ग (VIP) हो तो चार चक्का भी चलायमान रहता है। उपरोक्त स्थिति बननी शुरू हो गई है जिस वजह से कोतवाली, छोटापारा, मदरसा रोड, एवरग्रीन रोड, गोलबाजार, बंजारी मंदिर रोड, पोस्ट ऑफिस, रविभवन, जयस्तंभ चौक तक भारी भीड़ जाम की स्थिति बनने लगी हैं। महज 7 दिन धनतेरस को एवं 9 दिन दीपोत्सव को रह गए हैं। निगम प्लान कर रहा था। कि अस्थाई बाजार क्रमशः राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे, टिकरापारा ब्रिज के नीचे, तेलीबांधा ब्रिज के नीचे, फाफाडीह ब्रिज के नीचे, पंडरी ब्रिज के नीचे, आनंद नगर, कटोरा तालाब ब्रिज के नीचे, शंकर नगर ब्रिज के नीचे, गुढ़ियारी ब्रिज के नीचे लगायेगा।
(लेखक डॉ. विजय )