BAN vs PAK World Cup 2023 : पाक को बांग्लादेश के खिलाफ सांत्वना जीत मिली, सेमीफाइनल की हल्की उम्मीद बरकरार ..!

BAN vs PAK World Cup 2023 :
BAN vs PAK World Cup 2023 : बांग्लादेश में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी
BAN vs PAK World Cup 2023 : कोलकाता में खेले गए आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक अहम मैच में BAN vs PAK World Cup 2023 पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर, सेमीफाइनल में दाखिल होने की छोटी सी संभावना बरकरार रखी है।
बांग्लादेश में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। पर उसके बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे। नतीजन वह 45.2 ओवर में केवल 204 रन बनाकर सिमट गई। उसके 2-3 खिलाडी ही थोड़ा बहुत खेल पाए। पाक के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए। एवं बीच-बीच में तेज गति से रन बनाए। फखर जमान ने 81 रन की पारी खेल टीम को जीत की ओर अग्रसर किया उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन बनाए। कप्तान बाबर महज 9 रन पर आउट हुए।
पाक ने इस जीत के साथ अंक तालिका में 6 अंक बटोर पांचवा स्थान फिलहाल बना लिया है। छोटी- धुंधली संभावना है कि वह सेमीफाइनल में पहुंचे। पर यह तभी संभव है जब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को दो-दो मैच या अफ्रीका अपना बचा तीनों मैच हार जाए। जो कतई संभव वर्तमान प्रदर्शन पर नहीं दिखता। बहरहाल सपने देखने का अधिकार (हक) पाक को है। भारत सेमीफाइनल में लगभग जा पहुंचा है। एक मैच में जीत की दरकार है। अगर बचे तीनों मैच भी भारत हार जाता है तो भी रन रेट के हिसाब एवं अंक आधार पर वह सेमी फाइनल में प्रवेश पा लेगी। खैर ! पाक के सदावन जीत मिली है बावजूद उसका वतन संभावित तौर पर टीम से सख्त नाराज है
(लेखक डॉ. विजय )