छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : नामांकन दाखिला का अंतिम दिन ,दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : शास्त्री चौक, आक्सीजोन राजभवन गौरवपथ मार्ग आज बंद रहा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : राज्य में विधानसभा चुनाव अंतर्गत दूसरे चरण की नामांकन दाखिला का सोमवार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को अंतिम दिन है। जिला निर्वाचन आयोग में नामांकन दाखिल करने बड़ी संख्या में जिले भर से प्रत्याशी पहुंचेगे। लिहाजा भीड़, रैली के चलते शास्त्री चौक, आक्सीजोन, गौरवपथ, राजभवन वाला रास्तों को 4 घंटे बंद रखा जाएगा।
दरअसल नामांकन की अंतिम तिथि आज सोमवार 30 अक्टूबर है। दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने को है। इस क्रम में रायपुर जिला अंतर्गत 7 विधानसभा क्रमशः रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, आरंग धरसींवा, राजिम आते हैं। जहां से कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों से रैली लेकर क्रमशः प्रदेश कांग्रेस (राजीव भवन) प्रदेश भाजपा कार्यालय यानी एकात्मक परिसर पहुंचेंगे। दोनों दलों के सभी प्रत्याशी प्रदेश कार्यालय से एक साथ निकलेंगे। वे नामांकन दाखिल करने रैली के साथ आयेगे।
उपरोक्त स्थिति में स्वाभाविक है कि पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 3:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय के आसपास भारी गहमागहमी होगी। आमजन को परेशानी होगी। लिहाजा उनके लिए मार्ग डायवर्ट रहेगा। शास्त्री चौक, राजभवन मार्ग, आक्सीजोन रोड, गौरवपथ क्षेत्र को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा। वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। रैली निकलने के 15 मिनट पूर्व 15 मिनट बाद मार्ग खोल दिया जाएगा।
उपरोक्त स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस, सुरक्षा बल, यातायात के सिपाही, अधिकारी मौजूद रहे। जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी उन्हें परेशानी हुई। हजारों लोग परेशान हुए उन्हें गंतव्य के लिए परिवर्तित मार्ग से जाना पड़ा। गौरतलब हो कि जिलाधीश कार्यालय ही जिला निर्वाचन कार्यालय है। जहां दर्जनों जिला शासकीय कार्यालय हैं। तो वहीं हजारों लोग निजी फर्मों, दुकानों, कारखानों में कार्य करने या निजी व्यवसाय संचालन वास्ते शास्त्री चौक, गौरव पथ, राजभवन मार्ग या आक्सीजोन रोड होकर संस्थान प्रतिष्ठान जाते हैं। अंबेडकर अस्पताल जाने हेतु भी बड़ी संख्या में मरीज शास्त्री चौक से गुजरते हैं।
(लेखक डॉ. विजय )