Thu. Jul 3rd, 2025

Fire Broke in Bangalore : वीरभद्र नगर में अचानक लगी भीषण आग, 10 बसें जलकर हुईं खाक

bangalore fire broke

Fire Broke in Bangalore : बेंगलुरु में वीरभद्र नगर के पास अचानक भीषण आग लग गई जिसमें 10 से ज्यादा बसें जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने से धुएं का गुबार दिखा जिससे पूरा आसमान काला-सा दिखने लगा।

Fire Broke in Bangalore : बेंगलुरु: वीरभद्र नगर स्थित बस स्टैंड के पास एक गैरेज में अचानक आग लग गई और काफी ऊंचा धुएं का गुबार दिखा, जिससे पूरा आसमान काला-सा दिखने लगा। गैरेज में लगी आग में 10 बसें जलकर खाक हो गईं। जानकारी के मुताबिक गैरेज में रखी कई बसों में आग लग गई है. आशंका जताई जा रही है कि आग गैराज से शुरू और धीरे-धीरे उसने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर अग्निशमन दल पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का सटीक कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।

About The Author