Fri. Oct 17th, 2025

Raipur News : चुनाव आचार संहिता जारी, बावजूद बदमाशों के मध्य पुलिस का खौफ नहीं

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : एक के बाद दूसरी, तीसरी वारदात- चाकू बाजी आम बात हो गई हैं राजधानी में

Raipur News : रायपुर राजधानी समेत प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। Raipur News  इस दरमियान पुलिस-प्रशासन ने कुछ कड़े निर्देश जारी कर रखे हैं। बावजूद मारपीट, चाकूबाजी लूट-खसोट, दादागिरी आदि घटनाएं घट रही है।

गौरतलब हो कि आचार संहिता लगते ही कुछ स्थानों पर धारा 144 भी लगाई गई है। पंजीकृत-लाइसेंस धारी हथियार रखने वालों को हथियार जमा करने कहा गया। आदतन बदमाशों की खोजबीन कर मोहल्ले स्तर पर उनका जुलूस निकाला गया या थाने में पेशी हुई। सख्त निर्देश समझाइश बाद छोड़ा गया। इसके साथ ही बहुतों को रोजाना थाना पहुंच उपस्थिति देने भी कहा गया है। चाकूबाजों की धरपकड़ कर सैकड़ो चाकू बरामद हुए।

उपरोक्त सबके बावजूद राजधानी समेत अन्यत्र शहरों, कस्बों में वारदातें जारी है। इसका मतलब आमजन को यही लग रहा हैं कि बदमाशों, आदतन, अपराधियों के मध्य पुलिस-प्रशासन की खौफ, दहशत नहीं है। वे जेल जाना पिकनिक स्थल सरीखा सोचते हैं। एक के बाद दूसरा,तीसरा वारदात फिर जमानत या मुचलका दर मुचलका। शहर में पिछले 15 दिन के अंदर 6-7 चाकू बाजी के मामले सामने आए। दर्जन भर से अधिक मारपीट के। कुछ बलवा। एक वरिष्ठ नामी डॉक्टर एवं उनके ड्राइवर के साथ 2 युवकों द्वारा सरेराह मारपीट, कार में तोड़फोड़।

उपरोक्त समेत खमतराई, रामकुंड, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, राजेंद्र नगर आदि अनेक परिक्षेत्रों में छोटी-मोटी वारदातें जारी है। ऐसे में पुलिस बदमाश भले दहशत में नहीं आए पर आम जनता के मध्य इन बदमाशों उचक्कों की दहशत खौफ बढ़ते जा रही है। ऐसे में खुलकर एवं अधिकतम मतदान भी क्या चुनाव आयोग करा पाएगा। जब लोगों में डर,भय, दहशत होगी तो वे क्या खुलकर सामने आ पाएगे। जैसे डॉक्टर, ड्राइवर केस में कोई बचाने-छुड़ाने नहीं आया। पुलिस-प्रशासन ने आचार संहिता लगने वाले दिन ही शहर की सड़कों पर चहल-कदमी की थी। फिर इतिश्री !!

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author