CG Election 2023: बसपा ने जारी की सातवीं लिस्ट, रायपुर दक्षिण और भिलाई नगर से इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने CG Election 2023 प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें रायपुर दक्षिण से एड. मेोनिका और भिलाई नगर से भूषण नादिया, कोरबा से धनंजय चंद्रा, तखतपुर से मोहन मिश्रा. भाटापारा से केडी टडन आदि नाम शामिल हैं।
बीएसपी ने पहली सूची में 9, दूसरी में 17 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों की नाम को घोषणा की है। चौथी सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने कुल 58 उम्मीदवारों को सियासी रण में उतार चुकी है। चंदपुर विधानसभा सीट से लाल साय खूटे को मौका दिया गया है।