Sun. Jul 6th, 2025

Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में चुनावी कमान राष्ट्रीय नेताओं के नाम, चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश में बड़े नेताओं का होगा आगमन

Assembly Elections: रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पारा ऊंचाइयों पर चढ़ने लगी है, जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रही है छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं आगमन भी बढ़ने लगा है।

वहीं आगामी एक दो दिनों में अन्य नेता भी यहां पहुंचने वाले हैं। जिसमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दौरे का आज दूसरा दिन है, वे आज सूरजपुर और दुर्ग का दौरा करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज मनेंद्रगढ़ और कोरबा में आमसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सांसद मीनाक्षी लेखी गरियाबंद में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगी साथ ही आमसभा को संबोधित भी करेंगी।

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 28 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में वे बैठक लेंगे। बैठक के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा को संबोधित करेंगे, बीजेपी के रायपुर जिले के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं 29 अक्टूबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मान 2 दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 29 अक्टूबर को वे कवर्धा और बिलासपुर में प्रचार करेंगे। 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर में कोमल हुपेंडी के समर्थन में प्रचार करेंगे। इसके अलावा आगामी कुछ दिनों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं।

About The Author