Raipur News : फेरीवालों,संदिग्ध व्यक्ति को घरों में प्रवेश न करने दे…!

Raipur News :
Raipur News : घर सूना न छोड़े ,चोर उचक्कों के लिए अनुकूल होता है समय पुलिस को टोल फ्री नंबर 112 में जानकारी दें
Raipur News : रायपुर दीपोत्सव अब महज 17 दिन दूर है। मौके को लोग तैयारी में जुटने लगे हैं। खरीदारी करने भी निकल रहे हैं। Raipur News ऐसे वक्त का चोर उचक्के इंतजार करते हैं। फेरी वालों को घर, आंगन में प्रवेश न करने दें। अनजान व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। पड़ोस से तालमेल बनाए रखें।
आमजनों को खासकर कालोनी में रहने वालों को इस वक्त खास तौर पर जागरूक रहना चाहिए। चोरी, उठाई गिरी की घटना दिनों दिन बढ़ रही है। ठंड की भी शुरुआत है। इनका प्रभाव दैनिक क्रिया कलापों पर पड़ता है। अलसुबह कोहरा छाने लगा है। यानी सड़कों-गलियों में सूनापन। खरीदारी करने जाने पर एकल परिवार वाले ताला लगाकर, सूना घर कर निकल पड़ते हैं। इन सब पर चोर -उचक्कों की नजर होती है। वे फेरीवाला, सब्जीवाला, कंपनी माल प्रचार- प्रसार के बहाने घरों की रेकी करते हैं। सूनापन देखकर 2-3दिन में ताड लेते हैं। कि स्थिति उनके अनुसार है या नहीं अनुकूल मिलते ही घर का ताला, दरवाजा खिड़की तोड़कर घुस जाते हैं। फिर माल लेकर बड़े आराम से निकाल भागते है।
लोगों को चाहिए कि वे घर सूना न छोड़े। यदि मजबूरी हो तो पड़ोसी को बात कर, घर देखते रहने की हवाला कर निकले। रात में बाहर की लाइट जलाकर खिड़की, दरवाजा बंद कर सोए। सीसीटीवी लगवाए। कॉलोनी मोहल्ले में रात्रि चौकीदार रखें। फेरी वालों या सब्जी फल कपड़े खिलौने कंपनी सामान बेचने वालों या काम मांगने आने वालों से चर्चा ना करें। उन्हें घर के अंदर आंगन में भी न आने दे। बल्कि ऐसे संदिग्ध लोगों की फोटो चुपके से खींच ले। पुलिस को टोल फ्री नंबर 112 में जानकारी दें। यथासंभव घर पर एक-दो सदस्य रहें।
(लेखक डॉ. विजय )