Sun. Dec 28th, 2025

Indian cricket team world cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम, समरथ को दोष नहीं गोसाई …!

Indian cricket team world cup 2023 :

Indian cricket team world cup 2023 :

Indian cricket team world cup 2023 : त्रिमुंड वैली ट्रैकिंग पर दो दिन के मिनी ब्रेक के लिए धर्मशाला पहुंची।

Indian cricket team world cup 2023 : समरथ को दोष नहीं गोसाई वाली कहावत भारतीय क्रिकेट टीम पर फिट बैठ रही है। Indian cricket team world cup 2023 जो लगातार पांच मैच जीतने पर उत्साह,आत्मविश्वास से लबरेज हो धर्मशाला में दो दिन में मिनी ब्रेक के मध्य ट्रैकिंग करने त्रिमुंड वैली जा पहुंची।

गौरतलब हो कि आईसीसी वन डे विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा भारत इस वक्त अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उसने अपने शुरुआती पांचो मैच जीत  लिए हैं। एक दो में और जीत मिल गई तो सेमीफाइनल के लिए स्थान तय हो जाएगा। भारतीय टीम को 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पूर्व विजेता।

बेशक भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फुल कार्य में चल रहे हैं। आज की तिथि में कोई भी मैच हो अगर एबीसी नहीं चला तो डीएफजी चलेगा। अगर यह भी नहीं चला तो एच आइ जे के चलेगा। यानि तय है कि नैय्या पार कोई न कोई दो-तीन खिलाड़ी तो लगा ही देगा। दिन अच्छे चल रहे हैं। मौसम भी सुहावना हो गया है। गुलाबी ठंड है। धर्मशाला जैसी जगह हो तो फिर समरथ को दोष नहीं गोसाई ..! वाली कहावत शीर्षस्थ बनी भारतीय टीम पर फिट बैठती ही है। मिनी ब्रेक में क्या खा पी रहे हैं -कहां कहां घूम रहे हैं- कहां ट्रैकिंग हो रही है भला कौन देखने वाला अपन तो शहंशाह बनने की और कदम बढ़ा चुके हैं।
लिहाज कौन हम पर टोका,टाकी करेगा। खबरदार कोई बीच में आया …! इंग्लैंड से मुकाबला करना हैं। जो 4 मैचों में अब तक टीम हटकर महज 2 अंक लेकर पस्त पड़ गई हैं। सच कहें तो इग्लैण्ड का टूनार्मेंट से बिस्तर बंधने वाला है। एकाना में भारत उसे आसनी से हरा दे तो कतई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

खैर ! खेल में हार-जीत लगी रहती है। पर खेल के टूर्नामेंट के दौरान अनुशासन मायने रखता है। वह भी कोच राहुल द्रविड़ के रहते उनसे चूक की गुंजाईश नहीं रहती। पर यह क्या ? धर्मशाला में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम वहां दो-तीन दिन ठहर कर मिनी ब्रेक एंजॉय कर रही है। इतना ही नहीं पूर्व टीम त्रिमुंड वैली जाकर ट्रैकिंग कर रही है। प्राकृतिक झरने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इन सबका वीडियो बना पोस्ट कर रहे हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author