Raipur News : नवरात्र निपटाने ही बदमाशों का पीना-खाना लड़ना-झगड़ना, चाकूबाजी शुरू …!

Raipur News :
Raipur News : आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी, कुछ विशेष स्थानों पर धारा 144 लगाई गई है
Raipur News : राजधानी समेत समूचे प्रदेश में शारदीय नवरात्र खत्म होने के बाद, Raipur News पियक्क्ड़ों का पीने वास्ते जुगाड़ कार्यक्रम शुरू हो गया है। जुगाड़ नहीं हुआ तो किसी का बिगाड़कर जुगाड़ने के क्रम में अपराध शुरू हो गए।
समूचे प्रदेश में चुनावी माहौल है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है। पुलिस के सक्रियता बढ़ गई है। कुछ विशेष स्थानों पर धारा 144 लगाई गई है। आचार संहिता लगने के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हुए। स्वाभाविक तौर पर 9 दिनों तक चले धार्मिक कार्यक्रम में पीने-पिलाने या खाने-पीने का दौर थमा रहा। शराब दुकानों पर भीड़ भी अपेक्षाकृत कम दिखी।
परंतु पर्व की समाप्ति के बाद एवं घोषित धार्मिक प्रतिबंध हट गया। यानी पीने-खाने का दौर शुरू हो गया। जिसकी परिणीति रही कि राजधानी एवं आसपास के परिक्षेत्र में पीकर झगड़ा, लफड़ा करने, पुरानी रंजिश निकालने या पैसे न होने पर दूसरों को जबरिया दबाव डालकर या धमकाकर शराब पार्टी हेतु पैसा मांगने, राहगीर को चाकू की नोक पर लूटने -पीटने आदि वारदात एकाएक बढ़ गई। बेशक जागरूक पुलिस सूचना पर फिल्मी स्टाइल में धरपकड़ करने लगी है। अपराध दर्ज किया जा रहा है। उधर बदमाश उचक्के थोड़े दिन शांत रहकर मौका पाकर फिर वारदातों को अंजाम देंगे। पुलिस चुनाव,त्यौहार के मद्देनजर धरपकड़ करती रहें। समझाइश देते रहे, परेड करवाए तो भला क्या फर्क पड़ता है।
अकेले राजधानी एवं उससे लगे परिक्षेत्रों में दर्जन भर मामले पिछले दो दिनों में दर्ज किए गए । बेशक प्रदेश में दर्जन दर्जनों होंगे। सवाल यह पैदा होता है कि आचार संहिता का परिपालन कराने वाले पुलिस-प्रशासन को क्या पता नहीं था कि नवरात्र उपरांत इस तरह खाने-पीने, लड़ने -झगड़ने का दौर हर वर्ष होता है। या बढ़ जाता है। अगर पता था तो आचार संहिता का भी पता था। थोड़ा ज्यादा सक्रिय रहते तो कुछ घटनाओं, वारदातों को समय रहते रोका जा सकता था।
(लेखक डॉ. विजय)