पिथौरागढ़ हादसा: श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी गहरी खाई में गिरी, ड्राइवर सहित 6 की मौत

Pithoragarh News:
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में आदि कैलाश से श्रद्धालुओं को वापस ला रही टैक्सी हादसे का शिकार हो गई। गहरी खाई में गिरी बोलेरो में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। पुलिस अब तक शव बरामद नहीं कर सकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
Pithoragarh Accident: पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के लखनपुर इलाके के पांगला में बड़ा सड़क हादसा हो गया। Pithoragarh News हादसे में आदि कैलाश दर्शन से लौट रही टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। टैक्सी में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, जिनकी मौत की खबर सामने आ रही है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम देर रात तक सभी यात्रियों की तलाश में लगी रही, लेकिन भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। बुधवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा से शुरू कर दी है। हादसा धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर के पास मंगलवार को टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी। बोलेरो कार में बेंगलुरू के लोग सवार थे ।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुए हादसे में टैक्सी सवार सभी श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रात को शवों की बरामदगी का काम शुरू नहीं हो पाया। बुधवार सुबह से तलाशी कार्य शुरू किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा देर रात तक श्रद्धालुओं के शव तलाश करने के बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि हादसा इतना भयानक था कि टैक्सी में सवार किसी भी श्रद्धालु के बचने की कोई उम्मीद नहीं है।
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई टैक्सी के ठीक पीछे एक और गाड़ी चल रही थी। उन्होंने गाड़ी को कंट्रोल खोकर खाई में गिरते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल पर मोबाइल सिग्नल नहीं होने के चलते तत्काल सूचित नहीं कर पाए। यात्रियों ने धारचूला पहुंचकर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
सवार यात्री बेंगलुरू के रहवासी
वहीं जानकारी निकलकर सामने आई है कि दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी में सवार श्रद्धालु बेंगलुरू के रहवासी बताए जा रहे है। आईटीबीपी से पुलिस को मिली नामों की सूची के आधार पर यह बात सामने आई है। गाड़ी में बैंगलुरू निवासी आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे। वहीं हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।