CM Bhupesh Baghel का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, कहा सरकार बनते ही…

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर 2 फेज में चुनाव होंगे। वोटिंग 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Chunav) की तैयारियां जोरों पर हैं। सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) एक बार फिर जीत का दावा कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जीत का दंभ भर रही है। लोक लुभावन घोषणाएं भी शुरू हो चुकी हैं। इन सबसे बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को एक बार फिर बड़ी घोषणा की है। एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही पहले की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 2018 में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर सत्ता अपने नाम की थी। इसके पहले भाजपा ने लगातार 15 साल तक राज्य में शासन किया और डॉ रमन सिंह सूबे मुख्यमंत्री रहे।
घोषणा📢
कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2023