Weather Update : बढ़ने लगी गुलाबी ठंड, इस महीने के अंत तक जाड़ा दिखाएगा असर
Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम बदलाव की ओर है। उमस दिन के समय तो लोगों को परेशान करता है लेकिन रात के समय लोगों को ठंड का एहसास होने लगा हैं। दिन के समय धूप से मौसम शुष्क रह रहा है और इस दौरान तापमान 31 से 32 डिग्री की करीब रह रहा है। जिससे उमस महसूस हो रहा है। वहीं रात के समय ओस भी अपना प्रभाव दिखाने लगा है जिससे वातावरण में नमी बढ़ी है।
Weather Update : छत्तीसगढ़ में अब गुलाबी ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। Weather Update रायपुर सहित राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है। लिहाजा हवा में नमी बढ़ गई है। इसके असर से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाने लगा है।
दिन के तापमान में लगातार कमी होने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री डोंगरगढ़ और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री KVK कोरिया और एआरजी बलरामपुर में मापा गया है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के जानकारी अनुसार अभी उत्तर पूर्वी हवाओं का असर पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है। अभी गुलाबी ठंडी हवाएं आ रही हैं। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है। ऐसे में 2 दिनों के भीतर पारा 1 से 2 डिग्री तक गिरने का अनुमान है। वहीं आज छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है। इस वजह से इन क्षेत्रों में सुबह और शाम को आउटर में हल्की ठंड महसूस हो रही है। एक दो दिन के भीतर तापमान कम होने से दिन में गर्मी से राहत मिलेगी।