IND VS NZ : 20 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया, विराट कोहली शतक से चूके

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 58 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो एक मैच टाई हुआ है।
IND VS NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। IND VS NZ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हुई है। टीम की ओर से डेरियल मिचेल ने 130 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र ने 75 रन जड़े।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हुई है। टीम की ओर से डेरियल मिचेल ने 130 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र ने 75 रन जड़े। गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव की झोली में दो विकेट आए। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव व मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
IND vs NZ Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।