Indian Army : सियाचिन में शहीद हुआ भारतीय सेना का पहला अग्निवीर

Indian Army Agniveer : भारतीय सेना में रविवार को पहला अग्निवीर शहीद हो गया। वह सियाचिन में अपनी सेवा दे रहा था।
Indian Army Agniveer: सियाचिन में तैनान अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए। उन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया। गवाते लक्ष्मण भारतीय सेना के पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। अग्निवीर आपरेटर गवाते अक्षय लक्ष्मण के मृत्यु का कारण भारतीय सेना ने अभी सावर्जनिक नहीं किया है। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि सभी रैंक के अधिकारी कठिन ऊंचाइयों पर तैनात अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख की घड़ी में सेना परिवार के साथ है।
अग्निवीर अमृतपाल मामले में चल रही है जांच
इससे पहले पंजाब के रहने वाले अग्निवीर अमृतपाल सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी लेकिन सेना ने उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया था। इस मामले में अभी सेना की जांच जारी है। अग्निवीर अमृतपाल सिंह को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीति गर्माई थी। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा था। उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने देश की रक्षा करते हुए मौत को गले लगाया। ऐसे में वह पंजाब का बेटा हमारी नजर शहीद ही है। हालांकि इसके बाद भारतीय सेना ने भी अपने बयान में पूरी घटना का विवरण दिया।