Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, 3 सांसदों को बनाया उम्मीदवार

Telangana assembly election: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए अपने 3 सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।

Telangana assembly election: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में पार्टी ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के साथ ही 3 सांसदों के साथ अपने निलंबित विधायक राजा सिंह के निलंबन को वापस लेते हुए उन्हें गोशामहल से अपना उम्मीदवा बनाया है।

3 सांसदों को बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए अपने 3 सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। करीमनगर विधानसभा सीट से बांदी संजय कुमार को टिकट दिया गया है। बोथ से सांसद सोयाम बापू और कोरुतला से सांसद अरविंद धर्मपुरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा एटाला राजेंदर को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया है जिसमें वह हुजूराबाद और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews