ED Raid in Chhattisgarh: 3 और राइस मिलरों के ठिकानों पर छापे.. जांच का दौर ज़ारी

ED Raid in Chhattisgarh: ED ने राइस मिलर के 7 ठिकानों पर दस्तावेजों, बोकस बिलिंग, चावल के परिवहन के साथ ही कस्टम मिलिंग और वर्क आर्डर की जांच कर रही है।
ED Raid in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) राइस मिलर के 7 ठिकानों पर दस्तावेजों, बोकस बिलिंग, चावल के परिवहन के साथ ही कस्टम मिलिंग और वर्क आर्डर की जांच कर रही है। इस समय रायपुर के तिल्दा, नवापारा राजिम, धमतरी के कुरूद, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा और कटघोरा स्थित दो ठिकानों पर जांच चल रही है।
बताया जाता है कि कोरबा में ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर शनिवार को कटघोरा के दो तथा गोबरा नवापारा के एक राइस मिलर के यहां छापे की कार्रवाई की है। जिन ट्रांसपोर्टरों के यहां ईडी ने छापे की कार्रवाई शुरू की थी, उन ट्रांसपोर्टरों के यहां जांच पूरी कर ली गई है। कुछ राइस मिलरों के यहां छापे की कार्रवाई अब तक जारी है। बता दें की ईडी ने 20 अक्टूबर को 24 ठिकानों पर छापा मारा था।
इसमें राइस मिलर, ट्रांसपोर्टर और कुछ मार्कफेड के जिला अधिकारी शामिल थे। उनसे पूछताछ कर दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किया गया है। ईडी ने छापे की कार्रवाई के बाद एक दर्जन से ज्यादा नान, मार्कफेड के अफसरों के अलावा राइस मिलर तथा ट्रांसपोर्टरों को पूछताछ के लिए नोेटिस जारी किया है। इन सभी को 25 अक्टूबर के बाद से पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज करने और बयान देने के लिए बुलवाया है।