Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छठ पर्व ; दुसरे चरण की मतदान तिथि बदलने की मांग उठी

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छठ पूजा के चलते 17 नवंबर को होने वाले मतदान की तिथि बदलने की मांग तेज हुई

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो चरणों 7 एवं 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव बाबत मतदान होना है।Chhattisgarh Assembly Election 2023 तिथि जारी होने के सप्ताह भर बाद एक समुदाय छठ पर्व को देखते हुए दूसरे चरण की मतदान तिथि बदलने का आग्रह कर रहा है। जिस पर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आमतौर पर होली, दिवाली, ईद, गुरु नानक जयंती, या क्रिसमस का चलन है। परंतु यहां दो-तीन दशक से दीगर प्रांत के लोगों की संख्या बड़ी है। जो अपने राज्यों में वहां की संस्कृति अनुसार पर्व मनाते हैं। इस क्रम में आधा दर्जन के करीब समुदाय अलग-अलग पर्व अपने हिसाब से मनाते हैं। जिन्हें जिला प्रशासन, निगम, पालिका सुविधा मुहैय्या कराती हैं।

उक्त क्रम में छठ पर्व पिछले दशक भर से यहां उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। यानी इसी दिवस से समाज की महिलाए बच्चों की खातिर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगी। इसी का हवाला देकर संबंधित समुदाय ने राज्य निर्वाचन आयोग से दूसरे चरण की मतदान तिथि बदलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मतदान दिवस को उपवास एवं पर्व बाबत व्यापक तैयारी घर में रहकर करनी है। इसलिए मतदान वास्ते समय निकालना मुश्किल होगा। समुदाय का पुरुष वर्ग में बराबर का सहयोग करना हैं। अतः तिथि बदली जाए।

खैर ! राज्य निर्वाचन आयोग ततसंदर्भ में केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर निर्भर है। चुनाव तिथि केंद्रीय निर्वाचन आयोग देश स्तर पर करता है। सुरक्षा दास्तों, बलों की उपलब्धता भी एक वजह (कारण) बनती है किसी राज्य में मतदान तिथि तय करने की। उधर समुदाय के लोगों ने तमाम राजनैतिक दलों से सहयोग चाहा है। जिस पर आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस ने समर्थन दे दिया है। अन्य दलों का रुख सामने नहीं आया है। सारा दरोमदार केंद्रीय निर्वाचन आयोग के हाथ है जो कभी भी किसी भी राज्य में चुनाव का कराने के लिए दलों या आम जनता से तिथि पर सहमति नहीं मंगाना। राज्य आयोग से भी सलाह नहीं लेता। फिलहाल इंतजार करना- देखना होगा।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author