Chhattisgarh Assembly Election 2023: बड़े दल छोटे-मोटे दलों को नजर अंदाज कर रहे ..!

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : आरोप-प्रत्यारोप के संदर्भ में
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन जारी है Chhattisgarh Assembly Election 2023 इस बीच राजनैतिक दलों की सभाएं भी शुरू हो गई है। बड़े दल छोटी पार्टियों को नजर अंदाज करते दिख रहें हैं।
गौरतलब हो कि प्रदेश में 20 स्थानों पर पहले चरण में और 70 स्थानों पर दूसरे चरण में चुनाव होगा। पहले चरण वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंच अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। छोटे-बड़े मंझोले तीनों प्रकार के दलों के प्रत्याशी अपने समर्थको पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन वास्ते पहुंच रहे हैं।
तो उधर बड़े- मंझोले दलों के आलाकमान एवं दूसरे वरिष्ठ नेता, दीगर प्रांतों के मुख्यमंत्री, मंत्री, केंद्रीय मंत्री चुनावी सभा लेने लगे हैं। वे पत्रकार वार्ता भी ले रहे हैं। ऐसे में एक दूसरे पर स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस-भाजपा आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुट गए हैं। यह आगे तिथि बढ़ने के साथ गहराएगा। मुद्दे,आरोप के साथ मतदाताओं को आकृष्ट करना, मतदाताओं तक पहुंचना, उनके मध्य चर्चा का विषय बनना आरोप-प्रत्यारोप का एक मकसद है।
इस बार करीब दर्जन भर छोटे- मंझोले दल चुनाव मैदान में है जो अपने -अपने हिसाब से चुने हुए विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़ा कर रहा है। पर इन छोटे-मोटे दलों को दोनों बड़े दल भाजपा-कांग्रेस एक तरह से नजर अंदाज (इग्नोर) कर रहे हैं। वे एक दूसरे की टांग जरूर खींच रहे हैं। परंतु छोटे-मोटे दलों को बख्श दे रहे हैं। राजनैतिक विशेषज्ञ इसके पीछे छिपा कारण बताते हैं – कि दोनों बड़े दल छोटे-मोटे दलों पर टिप्पणी कर उन्हें जनता के मध्य नहीं लाना चाहते। नहीं तो छोटे-मोटे दलों को मुफ्त में प्रचार-प्रसार मिलता है। लिहाजा उन पर अटैक (वार) या हमला करने से यथासंभव बचते हैं। रही छोटे-मोटे दलों की बात तो वे बड़े दलों को निशाना लगा- जनता के मध्य यह बताने का प्रयास करते हैं कि वे ही (छोटे-मोटे)दल उनका हित रख सकते हैं।
(लेखक डॉ. विजय )