Tamil Nadu News : विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत

Tamil Nadu News : तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए तेज धमाके में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। धमाके के बाद मौके पर अग्निशमन और बचाव विभाग के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने ही ये जानकारी दी।
Tamil Nadu News : विरुधुनगर. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी और उसके आसपास कई पटाखा फैक्ट्रियां हैं। Tamil Nadu News दिवाली के त्योहार में अब सिर्फ 25 दिन बचे हैं, पटाखा फैक्ट्रियों में दिन-रात काम चल रहा है। इसी बीच मंगलवार को कम्मापट्टी गांव की एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। सूचना पर अग्निशमन और बचाव विभाग मौके पर पहुंचा।
विस्फोट के दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी अंदर ही फंस गए। गंभीर रूप से घायलों को निकालकर रेस्क्यू टीम ने अस्पताल भेजा गया। वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विस्फोट के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।
गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को बचा लिया गया। पटाखों के विस्फोट के कारण बचाव कार्य में देरी हुई है। दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।