Amit Shah ने राजनांदगांव में जमकर साधा सीएम भूपेश पर निशाना, बिरनपुर हिंसा पर उठाए सवाल

Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच सालों में कुछ नहीं किया। केवल भ्रष्टाचार किया है। छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार का मार्ग सीधे दिल्ली तक जाता है। छत्तीसगढ़ में इसका एटीएम है। शाह ने भीड़ भरी सभा से कहा कि आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइए।
Amit Shah राजनांदगांव। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई सभा में राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। Amit Shah ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच सालों में कुछ नहीं किया। केवल भ्रष्टाचार किया है। छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार का मार्ग सीधे दिल्ली तक जाता है। छत्तीसगढ़ में इसका एटीएम है। शाह ने भीड़ भरी सभा से कहा कि आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइए। उसके बाद भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सजा देंगे।
भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे। उन्होंने कहा कि शाम को मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) को जाकर बताऊंगा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को कमल खिलने वाला है। शाह ने कहा कि मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में घोटालों की इतनी बड़ी सूची नहीं देखी। दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का कोयला घोटाला, जिसमें उनके (बघेल) कार्यालय के अधिकारी जेल गए, प्रधानमंत्री अन्न योजना में घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपये का महादेव एप (गेमिंग और सट्टेबाजी एप) घोटाला आदि का नाम लिया। भूपेश सरकार में न ओबीसी, न आदिवासी, न महिलाएं, न किसान, कोई भी खुश नहीं है। खुश है तो सिर्फ गांधी परिवार।
लोकसभा चुनाव को भी साधा
शाह ने कहा कि आगामी चुनाव किसी सरकार या विधायक को चुनने के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सुनहरा भविष्य बनाने के लिए है। एक-एक वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य को बनाने में योगदान देगा। उन्होंने शराबबंदी समेत अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने को लेकर भी बघेल सरकार पर निशाना साधा
बिरनपुर हिंसा पर उठाए सवाल
केंद्रीय गृह मंत्री ने बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ फिर से सांप्रदायिक दंगों का केंद्र बने। भाजपा ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
रमन समेत चार प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
गृह मंत्री शाह की उपस्थिति में डा. रमन सिंह राजनांदगांव सीट, गीता घासी साहू खुज्जी सीट, भरतलाल वर्मा डोंगरगांव सीट और विनोद खांडेकर डोंगरगढ़ सीट के लिए कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में इनके समर्थक भी थे।