छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : बगावत की आशंका से रायपुर की चार सीट पर नाम रोका। …!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : कहीं परिवर्तन का संकेत तो नहीं देर ..!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने लंबे इंतजार बाद नवरात्र के पहले दिन अपनी पहली सूची जारी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 करते हुए विधानसभा चुनाव वास्ते 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। परंतु राजधानी रायपुर की चार सीटों में एक भी सीट का प्रत्याशी घोषित नहीं किया है जिसे लेकर चर्चा तेज हैं।
रविवार देर शाम जारी सूची में मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष समेत समस्त मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पहले चरण के लिए 20 सीटों पर 7 नवंबर को होने वाले चुनाव वास्ते 19 सीटों पर नाम घोषित किए हैं। 01 शेष क्यों रखा गया ? इस पर चर्चा है कहीं बदलाव का संकेत तो नहीं ? तो उधर दूसरे चरण 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में शेष 70 सीटों में से 11 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए। परंतु राजधानी के चार में से किसी एक सीट वास्ते भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए क्यों ?
बहरहाल उपरोक्त 30 सीटों पर घोषित नामों पर चर्चा तो स्वाभाविक है पर रायपुर शहर की चार सीटों को लेकर कांग्रेसी फिर कयास लगाने जुट गए हैं। कहां गया हैं कि 18 अक्टूबर की बैठक में दिल्ली में 50 सीटों की दूसरी सूची आएगी। परंतु तीसरी सूची के लिए 10 सीट कौन-कौन से छूटेगी यह नहीं बताया गया है या कि 50 सीट कौन-कौन सी होगी। अंदर के सूत्र बताते हैं कि तमाम आंतरिक सर्वे में रायपुर शहर की उत्तर विधानसभा के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राकेश गुप्ता का नाम उम्दा है। तो वही रायपुर दक्षिण हेतु नगर निगम सभापति रविवि के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दुबे का नाम आया है। पश्चिम रायपुर से वर्तमान विधायक विकास उपाध्याय का नाम फिर से आगे है। वहीं ग्रामीण रायपुर से युवा नेता एक वरिष्ठ कांग्रेसी के सुपुत्र पंकज शर्मा का। पर कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पर साहू समाज- साहू प्रत्याशी घोषित करने जबरदस्त दबाव बनाए हुए हैं। वही चर्चा यह भी है कि कांग्रेस राजधानी के किसी एक सीट से किसी महिला को प्रत्याशी बना सकती है।
गौरतलब है कि भाजपा ने रायपुर शहर की चारों सीट पर हफ्ते भर पूर्व नाम घोषित कर दिया था- रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत एवं रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू को खड़ा किया गया है। इस बीच यह भी सुनने में आ रहा है कि राजधानी की एक या दो सीट पर प्रत्याशी बदलने से बगावत हो सकती है। इसलिए कथित भावी बगियों को ज्यादा समय न मिल पाए इसलिए ऐन वक्त पर नए प्रत्याशी संग सूची जारी की जाएगी। परंतु प्रत्याशियों को इशारा कर दिया गया है। पर वे जानबूझकर चुप है।
(लेखक डॉ. विजय )