Sun. Jul 6th, 2025

india vs pakistan world cup 2023 : पाक टीम डायरेक्टर आर्थर ने बीसीसीआई एवं आईसीसी की आड़े हाथों लिया ..!

india vs pakistan world cup 2023 : 

india vs pakistan world cup 2023 : 

 

india vs pakistan world cup 2023 :  पाक की हार के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर दोषी —- बताया !

india vs pakistan world cup 2023 :  वन डे विश्व कप में पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर नेindia vs pakistan world cup 2023 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी अप्रत्यक्ष तौर पर आड़े हाथों लेते हुए, पाकिस्तान को मिली हार के लिए एक तरह का दोषी करार दिया है।

शनिवार 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत-पाक के मध्य वन डे खेला गया। जिसमें भारत ने बड़ी आसानी से पाक को 7 विकेट से हरा दिया जबकि मैच के पूर्व दोनों के मध्य अच्छी- खासी भिड़त एवं रोमांचक मैच होने की उम्मीद लिए सवा लाख दर्शक मैच शुरू होने के दो-तीन घंटे पूर्व स्टेडियम पहुंचे थे।

मैच शुरू होने से पूर्व म्यूज़िक कॉन्सर्ट रखा गया था। जिसमें भारतीय गौरव गान हुआ। सवा लाख दशकों में से अधिकांश ने भारतीय टीम की जर्सी का प्रतिरूप पहन रखा था। चहुंओर भारत के समर्थक नजर आ रहे थे। ऐसे वक्त में पाक टीम टॉस हार गई। जो एक बड़ी वजह उसके हार का बनी। दूसरा शुरू से नर्वस पाक टीम महज 191 जैसे अल्प स्कोर पर निपट गई। यह हार की दूसरी बड़ी वजह बन गई। उसके बाद भारतीय टीम महाज औपचारिकताएं पूरा करने उतरी और महज 30 ओवर में 192 रन बना कर मैच का इति श्री कर गई। उधर पूरे मैच के दौरान सवा लाख से ऊपर दर्शकों का भारतीय टीम को लगातार समर्थन, पाक टीम हत्तोसाहित नर्वस करने पर्याप्त था। कोई दूसरी टीम होती तो वह भी नर्वस होती। पाक के समर्थन में सट्टा लगाने वाले लोग पाक की पारी होते ही जान गए थे कि वह जुआ-सट्टा हार चुके हैं। वे निराश थे क्योंकि –उन्हें पता चल गया था। 191 रन ऐसे माहौल में बेहद कम है। जिसे भारतीय टीम घूमते फिरते अंदाज़ में बना लेगी।

खैर ! मैच में जीत-हार को लेकर कई विशेषज्ञों ने अलग-अलग टिप्पणियां की है। जो स्वाभाविक है। किसी के देखने एवं प्रतिक्रिया देने का एंगल (दृष्टिकोण) अलग-अलग हो सकता है। पर ज्यादा ध्यान टीम से प्रत्येक जुड़े लोगों को प्रतिक्रिया या कमेंटस पर जाता है। पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा लग ही नहीं रहा है कि था कि भारत-पाक के बीच यह मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीसी) का इवेंट है। ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) का इवेंट हो। आर्थर ने स्पष्ट कहा कि यह द्धिपक्षीय सीरीज के मैच जैसा था। आर्थर ने आगे जोड़ा मैंने माइक्रोफोन से से दिल- दिल पाकिस्तान बार-बार नहीं सुना। तो नतीजे पर इन बातों का असर पड़ता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि में इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा।

आर्थर की उपरोक्त प्रतिक्रिया का मर्म समझते,चीर-फाड़ करते ,तह में जाने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थर ने सीधे नहीं पर आड़े हाथों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, (आईसीसी) एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लिया हैं। आर्थर ने दोनों बोर्ड को पाक हार के के लिए एक तरह से दोषी जताया है। बहरहाल पूर्व भारतीय स्पिनर एवं शिवराम कृष्णन ने कहा है कि आप प्रशंसकों को अपनी टीम का समर्थन व हूटिंग करने से नहीं रोक सकते। शिवराम ने आगे कहा है कि पाक में खेलते वक्त उन्हें (शिवराम) कैसी -कैसी गालिया सुनने को मिली बता नहीं सकता। तो वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाकर ने कहा कि मैं हैरान था कि पाक ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के घरेलू सीरीज क्यों गंवाई ? आप पता चला कि ऐसा क्यों हूं क्यों हुआ ? दरअसल स्टेडियम में डीजे की गलती थी कि उसने दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजाया था। खैर उधर एक सवाल क्या विश्व कप में पक्षपात पूर्ण माहौल होना चाहिए पर अर्थार ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं इस बार कभी कुछ कमेंट कर सकता हूं, मैं जुर्माना नहीं लगवाना चाहता हूं इस तरह साफ बचते हुए आर्थर बहुत कुछ कह गए। जिसका उत्तर दोनों बोर्ड को देना चाहिए।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author