MP Assembly Election 2023: पार्टी से नाराज बीजेपी के दिग्गज विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल, पार्टी से दिया था इस्तीफा

MP Assembly Election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बाकि है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां वोटर जुटाने में लगे हुए हैं। इस बीच बीजेपी को दोहरा झटका मिला है। पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी विधायक ने पहले तो इस्तीफा दिया बल्कि अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल होने का फैसला लिया है।
एक तरफ जहां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है तो वहीं, दूसरी तरफ टिकट नहीं मिलने पर पार्टी ने नाराज नेता पद से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। बीजेपी ने 4 सूची में 136 सीटों पर नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। बाकी शेष बची 94 सीटों पर नामों को फाइनल के लिए मंथन जारी है।
हम बात कर रहे हैं भाजपा के दिग्गज विधायक नारायण त्रिपाठी की, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर अपनी पार्टी से इस्ताफा दे दिया है। बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर से विधायक रहे। इनके इस्तीफे के बाद खबर सामने आई थी की वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वहीं, आज ये बात साफ हो गई है कि नारायण त्रिपाठी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, नारायण त्रिपाठी कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे। वहीं, खबर ये भी सामने आई है कि कांग्रेस मैहर से नारायण त्रिपाठी को टिकट दे सकती है।