MP Assembly Elections News: विधायक भूल गए आचार संहिता के नियम, भरना पड़ा जुर्माना

MP Assembly Elections News: विदिशा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद ही राज्यभर में आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद भी कुछ जनप्रतिनिधि और नेता अभी भी अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह और पदनाम लिखवा कर घूम रहे हैं। जिनपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। पुलिस विभाग और परिवहन विभाग सक्रियता दिखाते हुए लगातार वाहनों की जांच कर उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। विभाग ने अब तक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 53 हजार रुपये वसूल किए गए।
इस कड़ी में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक विधायक के वाहन की नंबर प्लेट पर चुनाव चिन्ह बना हुआ पाया गया। जांच के बाद इस नंबर प्लेट को हटवाया गया और विधायक पर जुर्माना भी लगाया गया।
भरना पड़ा भारी नुकसान
मालूम हो, जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस विभाग और परिवहन विभाग सक्रिय हो गई है और लगातार वाहनों की जांच कर रही है। इसी बीच, रविवार को परिवहन विभाग ने मिर्जापुर चौराहा पर सुबह नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान उन्हें एक पार्षद के वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह पार्षद के नाम की प्लेट नजर आई। इसके बाद, पुलिस ने उनसे भी पांच सौ रुपये का जुर्माना राशि जमा कराई गई।
अन्य कार्रवाई भी की गई
जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा के मुताबिक, चेकिंग के दौरान वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 33 चालान बनाए गए। इन सबके आधार पर शमन शुल्क के रूप में 53 हजार रुपये वसूल किए गए।
अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान वाहन में नियम विरुद्ध हूटर लगाने और नंबर प्लेट पर पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने के अपराध में कार्रवाई की गई। कई वाहनों पर लगे प्रचार पोस्टरों को हटवाया गया एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।