Fri. Oct 17th, 2025

शारदीय नवरात्र 2023 : नवरात्र पर 2 ही एक्सप्रेस ट्रेन का डोंगरगढ़ स्टॉपेज ,माता भक्तों में निराशा

शारदीय नवरात्र 2023 :

शारदीय नवरात्र 2023 :

शारदीय नवरात्र 2023 : नैातनवा एक्सप्रेस मैहर में ठहेरगी

शारदीय नवरात्र 2023 : रायपुर शारदीय नवरात्र पर इस बार डोगरगढ़ स्टेशन पर लंबी दूरी की शारदीय नवरात्र 2023 एक्सप्रेस ट्रेनों में भी मात्र दो ट्रेनों का ही अस्थायी तौर पर रखा गया है। इससे देवी दर्शन के इच्छुक भक्तों को निराशा है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर में नहीं होगा नवरात्र पर्व का आयोजन, दर्शनार्थियों के प्रवेश पर भी लगा प्रतिबंध | Navratri festival will not be organized in Maa Bamleshwari temple ...

गौरतलब है कि दक्षिण मध्य पूर्व रेलवे लाइन पर पिछले कई माह ब्लाक लगा है। तीसरी-चौथी लाइन बिछाई जा रही है। तो कहीं आधुनिकीकरण हो रहा है। ट्रेनों के रदद् होने का असर इस बार डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता भक्तों पर भी पड़ रहा है। देवी दर्शन के नाम पर, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लंबी दूरी कीआठ (8 ) एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी तौर पर स्टापेज घोषित किया जाता था। साथ ही रायपुर गेवरा रोड पैसेंजर ट्रेन का विस्तार डोंगरगढ़ तक किया जाता था। पर इस वर्ष यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

इस बार रायपुर सिकंदराबाद एवं सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ही स्टॉपेज नवरात्रि पर डोरगढ में घोषित किया गया है। उधर गोंदिया-दुर्ग गोंदिया में ट्रेन का विस्तार रायपुर तक 15 से 23 अक्टूबर तक किया गया है। ऐसे में माता भक्तों को दर्शनार्थ अन्य परिवहन (सड़क) का इस्तेमाल करना होगा उधर दुर्ग से नौतनवा चलने वाली,नौतनवा एक्सप्रेस 24 अक्टूबर तक आते -जाते मैहर स्टेशन पर रुकेगी। मैहर देवी के दर्शनार्थ हजारों पर छत्तीसगढ़ तो उससे दुगने भक्त मध्य प्रदेश में मैहर पहुंचते हैं जो ऊंची पहाड़ों पर स्थित है। जो मैहर स्टेशन के करीव है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author