CG Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, चुनाव के पहले चरण में देंगे एक दूसरे को टक्कर

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है। 7 नवंबर को पहले चरण में चुनाव होना है।

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनितिक पारा बढ़ने लगा है। चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पहले चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे।

इसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर के जिलों और दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ जिलों की सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

 

CG Election 2023: पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

(1)नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप
(2)कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुव
(3)कोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल मरकाम,

(4)बीजापुर से बीजेपी प्रत्याशी महेश गागड़ा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी

(5)बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी मनीराम कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल होंगे
(6)जगदलपुर से बीजेपी प्रत्याशी किरणदेव सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी को फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है।
(7)केशकाल से बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के सामने कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम
(8)दंतेवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी चेतराम अरामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चविंद्रा महेंद्र कर्मा
(9)अंतागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रुप सिंह पोटाई
(10)भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी गौतम उईके के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी
(11)कोंटा से बीजेपी प्रत्याशी सोयम मुका के सामने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा
(12)चित्रकोट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज, वर्तमान बस्तर सांसद
(13)मोहला-मानपुर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव साहा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र शाह मंडावी
(14)खुज्जी से बीजेपी प्रत्याशी गीता घासी साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू
(15)पंडरिया से बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा बाकी है, वहीं यहां से कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी
(16)खैरागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा
(17)राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन
(18)डोंगरगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विनोद खांडेकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल
(19)डोंगरगांव से बीजेपी प्रत्याशी भरतलाल वर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी दिलेश्वर साहू
(20)कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर, वर्तमान मंत्री

इन सीटों पर फैसला बाकी
बीजेपी ने अब तक 85 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 90 सीटों वाले विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। इनमें बेमेतरा, पंडरिया, अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल सीटें शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने भी पहले चरण में जगदलपुर में अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। इसके अलावा दूसरे चरण के चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने 60 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews