IND vs PAK : भारतीय गेंदबाजों का कहर, पाक 191 रन पर ढेर

IND vs PAK : इस मैच में शानदार शुरुआत मिलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई है। पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं रिजवान ने 49 और इमाम ने 36 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, और मोहम्मद सिराज ने दो – दो विकेट लिए।
IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। IND vs PAK अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम मात्र 191 रन पर ऑलआउट हो गई है। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाक भारत के सामने 300 के करीब का स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने पाक मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने 58 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज मिहम्मद रिजवान ने 69 गेंद पर 49 रन और इमाम उल हक़ ने 38 गेंद पर 36 रन बनाए। पाकिस्तान टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर को छोड़ अन्य सभी गेंदबाजों को विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं कुलदीप ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, और मोहम्मद सिराज को भी दो – दो विकेट मिले।