Petrol Diesel Price News: फिर से बढ़ी कच्चे तेल की कीमत, इन शहरों में महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल आया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कीमतों में भारी उछाल का कारण इजराइल-हमास युद्ध बताया जा रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 5.69 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
फिलहाल यह 90.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड ऑयल की कीमत में भी 5.77 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह 87.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।
यहां बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price News)
चार महानगरों में से नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 103.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में ईंधन दरों की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट
नोएडा – पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर।
गुरुग्राम- पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.91 रुपये प्रति लीटर।
आगरा – पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये, डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये प्रति लीटर।
अजमेर- पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 108.36 रुपये, डीजल 26 पैसे महंगा होकर 93.61 रुपये प्रति लीटर।
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर।
वाराणसी- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.74 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.93 रुपये प्रति लीटर।
पुणे- पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 106.22 रुपये, डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 92.73 रुपये प्रति लीटर।