MP ELECTION NEWS: चुनाव नहीं लड़ने की भ्रामक ख़बरों पर क्या बोले, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP ELECTION NEWS: शिवपुरी। मध्यप्रदेश, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने की ख़बरों के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि ये भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है। वे पार्टी की सूची का इंतजार कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सूची के ऐलान के साथ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का दिलचस्प बढ़ता जा रहा है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 230 में से 136 सीटों पर नाम तय हो कर चुकी है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। इधर दोनों राज्यों में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इस बीच दिल्ली में मंथन के मैराथन दौर जारी है। लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ?
ये सवाल मौजूदा वक्त में बड़ा हो चला है। कल रात भोपाल की बैठक में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि सिंधिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, इसके तुरंत बाद सिंधिया के ऑफिस से मीडिया हाउस मैसेज पहुंचा है, जिसमें कहा गया है, ये खबर पूरी तरह आधारहीन और फ़र्ज़ी है। इसके बाद ये तय हो गया कि सिंधिया चुनाव लड़ने के मूड में हैं।