AUS vs SA world cup 2023 : हार के साथ ऑस्ट्रेलिया संकट की ओर
AUS vs SA world cup 2023 :
AUS vs SA world cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से बड़ी हार मिली
AUS vs SA world cup 2023 : लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह पिट गई है। AUS vs SA world cup वह 2 मैच खेल- दो नो गंवाकर संकट की ओर बढ़ रही है। स्पर्धा में 4 टीमों ने 2-2 मैच खेल कर 4-4 अंक बटोरे हैं। तो वही 4 टीमों ने 2-2 मैच खेल कर 2-2 मैच हार अंकों का खाता नहीं खोल पाई हैं।

लखनऊ में खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 के एक अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से पीट बड़ा गम दिया। यह ऑस्ट्रेलिया को किसी भी विश्व कप वन डे में रनों के हिसाब से मिली सबसे बड़ी शिकस्त है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। जिसे अफ्रीका ने गलत करार देते हुए कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए। डिकॉक ने 109 रन की शानदार पारी खेली। मार्कस ने 56 रन ठोके। रवाटा ने 33 देकर 3 विकेट छीने। जबकि तबरेज शम्मी एवं केशव महाराज ने2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 40.5 ओवर में मात्र 177 रनों पर ढेर हो गई। और 134 रनों से मैच गंवा बैठी। जिससे वह स्पर्धा में अब तक खाता नहीं खोल पाई। उसके तमाम बड़े खिलाड़ी सस्ते में जल्दी आउट हो गए। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया को वापसी करनी थी पर उसकी मजबूत टीम की वापसी छोड़ ओर संकट में फंस गई। जब 134 रनों से बड़ी हार मिली।
(लेखक डॉ. विजय )

