छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : चुनावी नाश्ते भोजन की दर तय, प्रत्याशियों को प्रतिदिन के खर्च का ब्यौरा आयोग दफ्तर में देना होता है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को खर्च का ब्यौरा देना होगा -राज्य निर्वाचन आयोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार-प्रसार के मध्य विभिन्न छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के नाश्ते -भोजन आदि की दरें तय कर दी है। पूर्व चुनाव की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि आंकी जा रही है। प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव खर्च का रिकार्ड रख निर्वाचन आयोग के दफ्तर में प्रतिदिन जमा करना होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर ने प्रदेश के तमाम जिला निर्वाचन आयोग दफ्तरों की ओर से भेजे गए चाय-नाश्ते, भोजन की दर पर मुहर लगा दी है। समोसा प्रति नग 8 से बढ़कर 10 रुपए हो गया है। इसी तरह कचौड़ी 10 नग, पोहा 10 रुपए (आधी प्लेट), चाय हाफ 6 रुपए, फुल 10, काफी हाफ 20, फुल 30 रुपए, आलूगुंडा प्रति नग 10, पूड़ी सब्जी 40 रुपए, (चार पूड़ी, अचार साथ में रहेगा) जनरल थाली 75 रुपए इसी तरह सामान्य थाली 100 रुपए थाली, स्पेशल थाली 160 रुपए दर रखी गई है। शरबत 10 रुपए, भजिया 20 रुपए प्लेट, बड़ा 20 रुपए प्लेट हैं।
बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन आयोग दफ्तरों ने अपने जिला दफ्तरों में संभावित प्रत्याशियों को एक माह पूर्व आमंत्रित कर ततसंदर्भ में चर्चा की थी। तथा नाश्ता- भोजन दर तय किया था। यही वजह है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने दर को मंजूरी दे दी है। अब आगे चुनाव प्रसार-प्रचार के दरमियान पंजीकृत तमाम दलों, निर्दलीय प्रत्याशी को खर्च का ब्यौरा प्रतिदिन लिखना है। और अनिवार्यतः रोजाना जमा भी करना है।
(लेखक डॉ. विजय )