Israel-Hamas War : इजराइल और हमास युद्ध के बीच भारतीय ऑपरेशन अजय, फंसे छात्रों को लेकर पहली विमान पहुंची भारत

Operation Ajay : नई दिल्ली। आतंकवादी समूह हमास (terrorist group hamas) के साथ इजराइल के युद्ध के बीच फंसे 212 भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन से सफलता पूर्वक छात्रों लाया जा रहा है। छात्रों को लाने गयी विमान ने दिल्ली के हवाई अड्डे पर लैंड किया है। कुछ छात्र अभी भी वहां फंसे हुए हैं जिन्हें वापस लेन की कवायद जारी है।
Operation Ajay :इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है। हमास के हमले के बाद इजरायल अब लगातार गाज़ा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद सख्त लहजे में ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल न होने की चेतावनी दी है। तो वहीं भारत ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है। इतना ही नहीं भारत ने इजरायल में फंसे छात्रों और भारतीयों को देश वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay)शुरू किया है। जिसके तहत आज 212 छात्र भारत लौट आए है।
Operation Ajay : आतंकवादी समूह हमास के साथ इजराइल (israel)के युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों (Indians)को लेकर पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को बेन गुरियन (ben gurion)हवाई अड्डे से रवाना हुई। यह फ्लाइट आज दिल्ली के हवाई अड्डे पर लैंड की है।