Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, बटन कमल पर दबेगा तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा

Assembly Elections 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की लहर छायी हुई है। तमाम राजनितिक पार्टियां विपक्ष को घेरने के लिए नए नए पैंतरे अपना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया में तंज कसा है।
कांग्रेस के लिए राजनितिक में अडानी कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया X पर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वीवीपैट के साथ अडानी की तस्वीर दिखाते हुए लिखा गया है कि बटन कमल पर दबेगा तो अडानी निकलेगा , पोस्टर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किया गया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 13, 2023