IT Raid : RJD सांसद के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, दर्जनों ठिकानों पर जांच जारी
IT Raid : बीते कुछ दिनों से देशभर में केंद्रीय एजेंसियों की ओर से छापेमारी का दौर चल रहा है। इसी क्रम में अब राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है।
IT Raid : देशभर में विभिन्न नेताओं और उनके ठिकानों पर केंद्रीय एंजेंसियों की छापेमारी और जांच जारी है। अब इस जांच के दायरे में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अशफाक करीम भी आ गए हैं। बुधवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने राज्यसभा सांसद अशफाक के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। सांसद के ठिकानों पर विभाग की जांच जारी है।
CBI भी कर चुकी कार्रवाई
अशफाक करीम वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य हैं और मार्च 2018 में उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार नामित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सांसद के अल-करीम एजुकेशनल ट्रस्ट (पटना), अल-करीम यूनिवर्सिटी (कटिहार) और कटिहार मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स विभाग की तलाशी चल रही है। बता दें कि इससे पहले बीते साल ही सांसद अशफाक करीम पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की थी।