Dengue cases in CG : दुर्ग जिले में डेंगू के मामले 250 से ज्यादा, फिर मिले 5 नए मरीज
Dengue cases in CG : जिले में डेंगू के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 5 नए मरीज मिले।
Dengue cases in CG : जिले में डेंगू के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 5 नए मरीज मिले। Dengue cases in CG इसमें सेक्टर-2, मरोदा, उतई, नेहरू नगर, केलाबाड़ी, दुर्ग के मरीज शामिल हैं। 9 मरीज विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हैं। डेंगू के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं। टाउनशिप में अभी भी नए केस मिल रहे हैं। शाम को नियमित फॉगिंग करने की बात कही जा रही है। इसके बाद भी टाउनशिप डेंगू से मुक्त नहीं हो पा रहा है।
डेंगू की शुरूआत सेक्टर-2 से हुई, अब तक मिल रहे नए केस
25 जुलाई को मिला था सेक्टर-2 में डेंगू का पहला केस 19 अगस्त 2023 को मिले थे डेंगू के 10 नए मरीज 10 अक्टूबर 2023 को मिला 5 नए मामले
75 दिनों में मिले 607 सस्पेक्टेड
डेंगू के 75 दिनों में 254 केस मिले हैं। इसमें सिर्फ टाउनशिप के ही 174 केस हैं। जिला में कुल 607 सस्पेक्टेड मिले हैं। विभाग ने नियंत्रण करने के लिए अब तक जितने भी दावे किए हैं। हर दिन मिलने वाले नए केस के साथ वह खोखले साबित हो रहे हैं।
घर-घर दस्तक देने की जरूरत
टाउनशिप के मकानों में साफ पानी जगह-जगह एकत्र मिल जाता है। इसमें ही डेंगू के मच्छर पनपते हैं। विभाग ने लोगों को खुद ही अलर्ट रहने कहा है। इसके साथ-साथ कूलर वगैरह में पानी बदलने और दवा डालने कहा है। अब एक बार फिर विभाग को घर-घर दस्तक देने की जरूरत है। इससे लोग फिर एक बार अलर्ट हो जाएंगे और एडिस मच्छर को पनपने से रोक सकेंगे।
विभाग का दावा कर चुके सर्वेक्षण
सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम के मुताबिक डेंगू नियंत्रण व रोकथाम के लिए दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, बीएसपी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों का सर्वेक्षण किया है। लोगों से अपील कर रहे हैं, कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के तौर पर मनाएं।