Sat. Jul 5th, 2025

Terrorist Shahid Latif Shot Dead : पाकिस्तान में मारा गया मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ, पठानकोट आतंकी हमले का रहा मुख्य आरोपी

Terrorist Shahid Latif Shot Dead

Terrorist Shahid Latif Shot Dead: पंजाब के पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। भारत मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की तलाश में लगी थी।

Terrorist Shahid Latif Shot Dead: 2016 में पंजाब के पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे। NIA की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था।

Terrorist Shahid Latif Shot Dead:  पठानकोट आतंकी हमले की रची थी साजिश

एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसे अंजाम दिया गया था। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायीनों को प्रशिक्षित किया था और उन्हें भेजा था। एनआईए की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट में उसे मारा गया है।

Terrorist Shahid Latif Shot Dead:  47 वर्षीय शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था। शाहिद लतीफ को जैश के लॉन्चिंग कमांडर के तौर पर जाना जाता है। उसने चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।

Terrorist Shahid Latif Shot Dead:  11 सालों तक भारत की जेल में बंद रहा शाहिद

बता दें कि शाहिद लतीफ को 1993 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। उस पर मुकदमा चलाया गया और जेल भेज दिया गया। शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था. एनआईए की जांच में कहा गया है कि भारत से निकाले जाने के बाद शाहिद लतीफ वापस पाकिस्तान की जिहादी फैक्ट्री में चला गया था और उसने पठानकोट आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

About The Author